IPL 2025: Rohit Sharma का DRS विवाद, नॉट आउट का फैसला बना बहस का मुद्दा!

IPL 2025: मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में मुंबई के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया. हालांकि मैच के दौरान एक बड़ा विवाद भी उठ खड़ा हुआ जो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है.
रोहित शर्मा का LBW निर्णय और DRS विवाद
रोहित शर्मा को राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के एक गेंद पर LBW आउट घोषित किया गया था. लेकिन रोहित ने डीआरएस का संकेत दिया हालांकि वह समय सीमा खत्म होने के बाद ही यह संकेत दे पाए. इसके बाद तीसरे अंपायर ने समीक्षा की और रोहित को नॉट आउट करार दिया.
Rohit Sharma took the DRS after time ran out. How can the Umpire allow him to use DRS after time expired? Will they allow this if it was a RR batter?
Umpiring Indians 🤡 pic.twitter.com/cBFkiWiHzx
— 𝐁𝐑𝐔𝐓𝐔 (@Brutu24) May 1, 2025
डीआरएस विवाद पर सोशल मीडिया पर चर्चा
रोहित शर्मा के डीआरएस का निर्णय सोशल मीडिया पर एक गर्म बहस का कारण बन गया. यूजर्स ने अंपायर के फैसले और समय सीमा के बारे में अपनी राय व्यक्त की. हालांकि तीसरे अंपायर ने निर्णय लिया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी और इसीलिए रोहित को नॉट आउट करार दिया.
रोहित शर्मा का आईपीएल में 6000 रन पूरा
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. वह इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पहले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं था लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अब तक 10 मैचों में 293 रन बनाए हैं.
If you watch Cricket you can tell rohit sharma was out but it’s umpire indians what can we expect from them. pic.twitter.com/RX07CEyR1L
— Kevin (@imkevin149) May 1, 2025
रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म
रोहित शर्मा ने इस सीजन में शानदार वापसी की है. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 293 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. उनका औसत 32.56 का रहा है. उनकी इस शानदार फॉर्म ने मुंबई इंडियन्स को काफी मजबूती दी है.