ताजा समाचार

BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह सपा के संपर्क में हैं ?

सत्य खबर/नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, इस सूची में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में उन्हें लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. माना जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं. जिस पर खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाब दिया है.

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले एक साल से महिला पहलवानों पर लगे आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके चलते बीजेपी को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार उनका टिकट काट सकती है. जिसके बाद उनके एसपी के संपर्क में होने की चर्चा है.

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

बृजभूषण शरण सिंह पर क्या बोले अखिलेश यादव?

पत्रकारों ने जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बृजभूषण शरण सिंह के बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे कई संकेत मिले. अखिलेश यादव ने कहा कि बृजभूषण उनके संपर्क में नहीं हैं लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि आप कहें तो हम उन्हें टिकट दे देंगे.

बृजभूषण शरण सिंह को सपा से टिकट देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोग कह रहे हैं तो हम टिकट दे देंगे. उन्होंने फिर कहा मैं सच कह रहा हूं. उन्होंने कहा, अगर ऐसी स्थिति आती है तो हम पत्रकार की बात मान लेंगे. जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या बृजभूषण शरण सिंह आपके संपर्क में हैं? तो अखिलेश यादव ने जवाब दिया ‘नहीं’.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

बीजेपी ने यूपी के लिए जारी पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इनमें से 47 सीटों पर पुराने चेहरों पर दांव लगाया गया है. इसके अलावा अन्य 23 सीटों पर मंथन चल रहा है. इनमें कैसरगंज सीट भी शामिल है. पहलवानों के आरोपों के बाद अगर बृजभूषण के टिकट पर संकट आया तो उनकी पत्नी केतकी देवी और बेटे प्रतीक भूषण सिंह को टिकट मिल सकता है.

Back to top button