मध्य प्रदेश में निकला जिन्ना का जिन्न ! पूर्व सीएम उमा भारती ने गांधी परिवार और ओवैसी को लिया आढ़े हाथों
भोपाल ( प्रमोद व्यास )
बाबरी मस्जिद ढांचा ढहाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली उमा भारती अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की चल रही तैयारी के बीच एक बार फिर मुखर हो गई है, मध्य प्रदेश में 1 साल तक मुख्यमंत्री रही उमा भारती अपनी बेबाकी के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती है। कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करती रहती है।। फायर ब्रांड के नाम से चर्चित उमा भारती ने इस बार ओवैसी से लेकर गांधी परिवार पर हमला बोला है।
एमपी की पूर्व सीएम बीजेपी नेत्री उमा भारती ने कहा कि ओवैसी जिन्ना नहीं, जिन्न बनकर रह जाएंगे । साथ ही उमा ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ को राम मंदिर पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उमा भारती ने गांधी परिवार पर भी हमला बोला है। मध्य प्रदेश के पन्ना में सीएए के समर्थन में आयोजित बुद्धिजीवियों की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उमा ने राहुल और प्रियंका को उनके सरनेम गांधी की जगह जिन्ना कहकर संबोधित किया। उमा ने कहा कि सोनिया गांधी के पिता इटली में मुसोलिनी की सेना में सैनिक थे।
उमा भारती ने कहा कि जिन्ना तो नहीं रहे लेकिन राहुल जिन्ना और प्रियंका जिन्ना यहां मौजूद हैं जो माहौल बिगाड़ रहे हैं और सीएए पर मुस्लिमों के बीच भय पैदा कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में बीजेपी का पट्टा है या नहीं यह बोलने की उन्हें जरूरत नहीं है क्योंकि कांग्रेस तो पहले ही एफिडेविट दे चुकी थी कि श्री राम का अस्तित्व नहीं है। ओबीसी का नाम लेते हुए कहा कि वह समझते हैं कि वह जिन्ना बन जाएंगे लेकिन वह जिन्न से ज्यादा कुछ नहीं बन पाएंगे। जिन्ना ने जहर खोलने का काम किया ओवेसी भी जहर ही घोल रहे हैं। श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और अयोध्या में मंदिर निर्माण एक नए भारत की तस्वीर है यह नेहरू का भारत नहीं यह मोदी का भारत है।