हरियाणा

भाजपा में शामिल होना महंगा पड़ गया हरियाणा के इस समाजसेवी को

सत्य खबर,कुरुक्षेत्र।
कुरुक्षेत्र के जाने माने समाजसेवी और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए संदीप गर्ग के शाहाबाद स्थित आवास और उनके फैक्ट्री पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा रेड की गई है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम गुरुवार को दोपहर के समय उनके आवास पर पहुंची थी। ईडी की टीम की यह छापेमारी देर रात तक जारी रही।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनके आवास और फैक्ट्री पर किन कारणों को लेकर रेड की गई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कुछ डाक्यूमेंट्स की जांच की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया गया। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान संदीप गर्ग के आवास और फैक्ट्री परिसर में मीडिया कर्मियों को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस के जवान तैनात रहे।

आपको बता दें कि, 5 मार्च को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगवाई में समाजसेवी संदीप गर्ग ने चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। मनोहर लाल खट्टर ने उनको पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया था।बीजेपी के नेता के घर पर लोकसभा चुनाव से बिल्कुल पहले हुई ईडी की छापेमारी की कार्रवाई किन कारणों के चलते की गई है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Back to top button