सत्य खबर, सागर।Kharge surrounds PM Modi in Dalit murder case, accuses him of hypocrisy
सीधी में भाजपा विधायक केदार शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश ने आदिवासी युवक पर पेशाब किया था, अब खुरई में मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि ने परिजनों के साथ मिलकर दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी, दलित – आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है, क्योंकि अपराधियों को भाजपा का संरक्षण… pic.twitter.com/wIeeqRmW0V
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) August 27, 2023
मध्य प्रदेश में अब एक दलित युवक की निर्मम हत्या को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। इस घटना के बाद सीएम शिवराज की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलित युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या मामले को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। खड़गे ने ट्वीट कर पीएम मोदी और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर दलित हितैषी होने का ढोंग करने का आरोप लगाया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा, एमपी के सागर जिले में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा। सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूँ तक नहीं करते। भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा है, राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है। इसके बाद उन्होंने सीएम शिवराज को निशाने पर लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं। पर भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी शख्स को सीएम हाउस बुलाकर उसका खुब आदर सत्कार किया था।
क्या है पूरा मामला ?
24 अगस्त की रात सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर गांव में 18 वर्षीय दलित युवक लालू उर्फ नितिन अहिरवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बेटे को बचाने आई मां को भी आरोपियों ने निर्वस्त्र कर पीटा था। दरअसल, मृतक की बहन से कुछ दिनों पहले आरोपियों ने छेड़छाड़ की थी, जिसको लेकर उनके विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था। आरोपी लगातार पीड़ित पक्ष पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। पीड़िता की बहन के मुताबिक, आरोपी उनकी मां को कई बार धमका चुके थे। इस मामले में पुलिस ने 9 नामजद और चार अज्ञात आरोपियों पर केस किया है।
Also Read:B20 समिट में बोले पीएम मोदी, चंद्र मिशन की सफलता में इसरो ने अहम भूमिका निभाई