वायरल

Bhojpuri Song: ‘ऐ राजा धीरे खोली ब्‍लाउज नया बा’ गाने पर अंजना संग खेसारी लाल ने मचाई धूम, देखें वीडियो

Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी एक्‍ट्रेस अंजना सिंह ने बेहतरीन रोमांटिक गानेऔर फिल्मे भोजपुरी इंडस्ट्री में दी हैं। उनकी एक फिल्‍म ‘लहू पुकारेला’ में एक ऐसा ही मदमस्‍त कर देने वाला गाना है ‘ऐ राजा धीरे खोली ब्‍लाउज नया बा’ है। यह अंजना सिंह और खेसारी के बीच यह गाना रात के रोमांस पर है।

यह गाना खेसारी लाल यादव के साथ इंदु सोनाली ने गाया है। गाना सुपरहिट रहा है और आज भी फैंस के दिलों में बसता है। फिल्‍म में अंजना सिंह और खेसारी लाल यादव के अलावा गीतांजलि शर्मा और मनोज द्व‍िवेदी भी हैं।

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

‘लहू पुकारेला’ की कहानी दो भाई, राम और गोपाल की है। दोनों अपने गांव में एक दुष्ट आदमी को अजन्मे शिशुओं की बलि चढ़ाने से रोकते हैं। बरसों बाद, जब उनकी पत्नियां गर्भवती होती हैं, तो वो दुष्ट व्यक्ति बदला लेने के लिए लौटता है। यदि आपने यह फिल्‍म नहीं देखी है तो इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं।

Bhojpuri Video: नीलकमल ने सनी लियोन संग किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हो रहा वायरल

Back to top button