हरियाणा

KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) Expressway  पर सफर करना सोमवार की आधी रात से महंगा हो जाएगा। एनएचएआई के साथ-साथ एचएसआईआईडीसी की तरफ से भी अपने Expressway  पर नई टोल दरें जारी करते हुए इन्हें 31 मार्च की आधी रात से लागू कर दिया गया। इसके तहत अब क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल Expressway  पर भी सफर करना महंगा हो गया है।

केएमपी Expressway 135.6 किलोमीटर लंबा है और इस Expressway पर कुल 12 टोल हैं। जिन पर सोमवार की आधी रात के बाद से नई टोल दरों के तहत टोल वसूलने की कार्रवाई को शुरू कर दिया जाएगा। इस बार हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना एवं विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की तरफ से टोल की दरों में 3.40 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। जिसके तहत ही आगामी एक वर्ष तक इस एक्सप्रेसवे पर टोल लिया जाएगा।

पिछले वर्ष हुई थी ढाई प्रतिशत बढ़ोतरी
एचएसआईआईडीसी की तरफ से जहां इस बार 3.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी टोल दरों में की गई है, वहीं बीते वर्ष यह बढ़ोतरी ढाई प्रतिशत की थी। जबकि इससे पहले वर्ष के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह साढ़े सात प्रतिशत थी, जिससे वाहन चालकों की जेब पर काफी भार भी पड़ा था।
एक लाख वाहन गुजरते हैं केएमपी से

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

यह विडियो भी देखें

केएमपी Expressway  से रोजाना एक लाख वाहनों का आवागमन होता है। जिनके लिए व्यवस्था बनाने के लिए एचएसआइआइडीसी द्वारा टोल संभालने के लिए विभिन्न कंपनियों को टेंडर छोड़ा जाता था। लेकिन अब यह प्रक्रिया बंद कर दी गई है। एचएसआईआईडीसी की तरफ से अपने सभी टोल पर हाई विजन की कैमरे लगाते हुए टोल को मैनपावर फ्री कर लिया गया है। अब सिर्फ ऐसे वाहन चालकों के लिए स्टाफ की तैनाती रखी गई है, जो वाहन फास्ट-टैग का प्रयोग नहीं करते हैं। ऐसे में उनसे टोल फीस नकद ली जाती है।

केएमपी की पुरानी व नई दरें प्रति किलोमीटर
वाहन रेट तुलना 2025 (रुपये में)
व्हीकल पुरानी रेट नई रेट
कार, जीप, वैन व एलएमवी 1.77 ,  1.84
एलसीवी, एलजीवी व मिनी बस 2.87 2.97
दो एक्सल ट्रक, बस 6.01,  6.23
तीन एक्सल वाणिज्यिक वाहन 6.56,  6.80
चार से छह एक्सल वाहन 9.43  , 9.77
सात व इससे बड़े एक्सल वाले वाहन 11.49 , 11.89

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button