Kunal Kemmu Birthday: कुणाल-सोहा की शादी को पूरे हुए 9 साल – इनाया संग इस बार सेलिब्रेशन में दिखी अनोखी खुशी!

Kunal Kemmu Birthday: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू आज यानी 25 मई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस और दोस्त उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं। कुणाल के जन्मदिन पर उनके चाहने वालों की लाइन लगी हुई है और सभी उन्हें प्यार और शुभकामनाओं से नवाज रहे हैं। लेकिन इस बार सबसे खास बधाई दी है उनकी पत्नी सोहा अली खान ने जिन्होंने इंस्टाग्राम पर बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर कर उनका दिन और भी खास बना दिया।
सोहा अली खान ने खास अंदाज में दी बधाई
सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुणाल के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में दोनों का प्यारा रिश्ता और मजाकिया अंदाज साफ नजर आ रहा है। पहली तस्वीर में कुणाल सोच में डूबे हुए दिख रहे हैं और चेहरे पर हाथ रखा हुआ है। दूसरी तस्वीर में सोहा उन्हें किस कर रही हैं। तीसरी तस्वीर में कुणाल अकेले नजर आ रहे हैं जबकि चौथी में दोनों मिलकर सेल्फी ले रहे हैं। सोहा ने इन तस्वीरों के जरिए अपने पति को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में बर्थडे विश किया है और यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
कैप्शन में पूछा मजेदार सवाल
सोहा ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में एक मजेदार सवाल किया है। उन्होंने लिखा, ‘आज किसी का बर्थडे है.. हैप्पी बर्थडे।’ इस मजाकिया अंदाज में लिखे गए कैप्शन को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। लोग उनकी इस पोस्ट पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। फैंस भी कुणाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं हैं। इस पोस्ट को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं और कमेंट बॉक्स में ढेरों बधाई संदेश आ रहे हैं।
2015 में हुई थी कुणाल और सोहा की शादी
कुणाल खेमू और सोहा अली खान की शादी 2015 में हुई थी और उनकी शादी मुंबई में बेहद धूमधाम से संपन्न हुई थी। दोनों की लव मैरिज ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आज दोनों एक प्यारी सी बेटी इनाया खेमू के माता-पिता हैं। सोहा अक्सर सोशल मीडिया पर इनाया के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और फैंस को अपनी फैमिली लाइफ की झलक देती रहती हैं। हाल ही में सोहा को फिल्म ‘छोरी 2’ में देखा गया था जिसमें उनका दमदार अवतार लोगों को काफी पसंद आया था। फिल्म में सोहा का एक्टिंग अंदाज उनके फैंस के दिलों में जगह बनाने में सफल रहा।