सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम में बाबा हरशा सिंह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता में गांव कुरड़ की टीम चैंपियन बनी। गांव कुरड़ की टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए 10 ओवर के फाइनल मैच में गांव सिंघपुरा की टीम के सामने 89 अंक बनाने का लक्ष्य रखा। मैच के छटे ओवर में ही गांव सिंघपुरा की टीम 44 अंकों पर आल आउट हो गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता अरूण खर्ब ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
जिन्होंने 11 हजार रुपए का प्रथम ईनाम गांव कुरड़ व द्वितीय 5100 रुपए का ईनाम सिंघपुरा गांव की टीम को देकर सम्मानित किया। वहीं प्रतियोगिता में मैन ऑफ दा मैच विवेक मलिक व मैन ऑफ दा सिरीज अंकुश कुंडू को चुना गया। इस अवसर पर अरूण खर्ब ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक तपस्या है, जो ज्यादा खेलेंगा वह एक कामयाब खिलाड़ी बन सकेगा। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक अजय चौपड़ा, बलबीर व धर्मपाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
Scrap aluminum exporters Aluminium waste stream management Metal recuperation yard