गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में मजदूर की मासुम बच्ची के साथ हुई हैवानियत
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम में सोहना क्षेत्र के गांव रिठौज में एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे एक मजदूर की तीन वर्षीय मासुम बच्ची के साथ अधेड़ मजदूर द्वारा हैवानियत करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के कई मजदूर रिठौज ढाणी पर रविंद्र फौजी के मकान में मकान निर्माण कार्य कर रहे थे। वीरवार को एक मजदूर नया आया था, जो उसी मकान में रह रहा था। रात को मजदूर की तीन वर्षीय बच्ची अचानक गायब हो गई। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे पड़ोस के एक मकान के पीछे बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो एक बच्ची लहुलुहान हालत में पत्थरों के अन्दर पड़ी मिली।
जब बच्ची के मिलने की सूचना मजदूरों तक पहुंची तो वे मौके पर पहुंचे और बच्ची की पहचान की। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो बच्ची खून से लथपथ हालत में एक मकान के पीछे पत्थरों के बीच फंसी मिली। वहीं इस वारदात के बाद आरोपी फरार है। बच्ची को गंभीर हालत में गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना की सूचना सीन ऑफ क्राइम व फिंगर प्रिंट की टीमें भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।