कश्यप सामुदायिक केन्द्र के निर्माण कार्य की शुरूआत
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – विधायक भगवानदास कबीरपंथी व नगरपालिका के उप-चेयरमैन पंकज गोयल के नेतृत्व में वार्ड नंबर-4 स्थित कश्यप धर्मशाला को सरकारी ग्रांट मिलने के बाद आज समाज के लोगों ने कश्यप सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य की शुरूआत की। इस अवसर पर नगरपालिका के उप-चेयरमैन पंकज गोयल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होनें कश्यप समाज के लोगों के साथ नारियल फोडक़र कश्यप सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य की शुरूआत की।
इससे पहले कश्यप समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, सचिव अमरनाथ कश्यप, कोषाध्यक्ष सुभाष कश्यप के नेतृत्व में समाज के लोगों ने पंकज गोयल का फूल-मालाओं से स्वागत किया और कश्यप धर्मशाला के लिए सरकारी ग्रांट और अपनी तरफ से मदद करने पर उनका आभार जताया। समाज के लोगों को संबोधित करते हुए नगरपालिका के उप-चेयरमैन पंकज गोयल ने कहा कि वह इस वार्ड के पार्षद हैं, वार्डवासियों ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें समाज की सेवा करने का मौका दिया।
उन्होंने बताया कि कश्यप धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए 11 लाख रुपए की घोषणा की थी, जिनमें से आधी राशि आ चुकी हैै। राशि मिलने के बाद कश्यप धर्र्मशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पंकज गोयल ने कहा कि वह समाज के लोगों के साथ हर समय तत्पर है। सरकारी ग्रांट के साथ-साथ यदि और भी जरूरत पड़ी तो उसे भी पूरा किया जाऐगा। इस अवसर पर कश्यप समाज के कई लोग मौजूद रहे।