हरियाणा

लोहारू पुलिस की देर रात छापेमारी में दो जुआरियों के साथ एक शराब तस्कर पकड़ा

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – लोहारू पुलिस ने बुधवार देर रात सूचना मिली की ढिगावा पहाड़ी मोड़ पर बनी सरकारी दुकानों में एक युवक अवैध ठेका बनाकर शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर करणपाल में एक टीम बनाई और ढिगावा पहाड़ी मोड़ पर देर रात छापेमारी की। छापेमारी में ढिगावा निवासी जगबीर को 24 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा।

उसके बाद ठेके के पास रखे खोखे के पीछे छापा मारा जहां पर ढिगावा निवासी महेंद्र और हवासिंह को जुआ खेलते हुए मौके पर ही दबोच लिया। इंस्पेक्टर करणपाल ने बताया के देहरा छापेमारी में एक शराब तस्कर जगबीर को अवैध देसी शराब बेचते हुए पकड़ा , महेंद्र और हवासिंह को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया तीनों के खिलाफ मामला कर दिया गया है।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

ग्राम पंचायत ढिगावा जाटान के सरपंच भगवानाराम ने बताया कि सरकारी दुकानो मैं कोई भी शराब नहीं बेच सकता। सभी दुकाने नेशनल हाईवे 709 पर बनी हुई है। इस बारे में दुकानदारों को दुकान की बोली छूटने से पहले बता दिया जाता है।

Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?
Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?

Back to top button