हरियाणा

लोकसभा चुनाव 2024 पर्व : मतदान बढ़ाने के लिए वॉकथॉन इवेंट में उमड़ेंगे शहरवासी 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम जिला में मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा रविवार की सुबह राजीव चौक से सुभाष चौक तक वॉकथॉन आयोजित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव रविवार की सुबह छ: बजे वॉकथॉन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गुरुग्राम शहर में एक्टिव वॉकिंग ग्रुप्स, विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी, आरडब्ल्यूए व राहगीरी फाउंडेशन के सहयोग से पांच किलोमीटर लंबी वॉकथॉन में हजारों प्रतिभागी भागीदारी करेंगे। इस इवेंट में प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वॉकथॉन के माध्यम से जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि आगामी 25 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो। वॉकथॉन के आइडिया को आरडब्ल्यूए तथा वॉकर्स ग्रुप्स में काफी पसंद किया जा रहा है। इस इवेंट में भागीदारी बनने वाले अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी जिला में मतदाता जागरूकता के अनेक प्रयास जारी है। वॉकथॉन एक यूनिक आइडिया है और इस इवेंट को लेकर उत्साह भी नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इन चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य पर विशेष कार्य जारी है। इससे पहले वोटर्स पार्क, वॉल ऑफ डेमोक्रेसी, शिक्षण संस्थाओं में कैंपस एंबेसडर, मल्टीप्लेक्स में स्पेशल डिस्काउंट, ब्रांड एंबेसडर आदि के माध्यम से जिला के मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। वॉकथॉन भी अपने आप में एक बड़ा इवेंट होगा, जहां पर कम्युनिटी,,,, मोबलाइजिंग के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश घर-घर पहुंचाया जाएगा। इस इवेंट में कल्चरल परफॉर्मेंस भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button