मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज उज्जैन आएंगे 25 दिसम्बर को इंदौर जाएंगे।
सत्य खबर, भोपाल, प्रमोद व्यास :
मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने 13 दिसंबर को शपथ ली थी, उसके बाद में उसी दिन उज्जैन पहुंचे व बाबा महाकाल के दर्शन किए ।इसके पश्चात वह 16 दिसंबर को पुनः उज्जैन लौटे और उनके स्वागत सम्मान की एक बड़ी यात्रा निकली। इससे गदगद भाजपा नेता कार्यकर्ता लगातार मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लालायित है, ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शनिवार को पुनः उज्जैन आ रहे है। मुख्यमंत्री आज उज्जैन में संभागीय बैठक लेंगे। उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के अनुसार ढाई बजे मुख्यमंत्री भोपाल से उड़ान भरेंगे और शव 3:15बजे तक उज्जैन पहुंचेंगे ।यहां पर वे संभागीय स्तर की गतिविधियों की समीक्षा बैठक लेंगे । मुख्य सचिव राजेश राजोरा को भी उज्जैन संभाग का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को हस्तशिल्प मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद वह भोपाल के लिए निकल जाएंगे । साथ ही 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री का इंदौर प्रवास है ,पहले यहां पर रोड शो आयोजित किया जाना था ,जो अब निरस्त कर दिया गया है। 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री हुकुमचंद मिल के मजदूर को राशि का चेक सौंपेंगे, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे।इसके पश्चात मुख्यमंत्री 427 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।