हरियाणा

महामृत्युंजय एवं बंगलामुखी मंत्र जाप 29 से शुरू

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के रामपुरा रोड स्थित दादी सती रानी स्थल पर महामृत्युंजय एवं बंगलामुखी मंत्र जाप व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए दादी सती रानी समिति के अध्यक्ष योगेश दीवान ने बताया कि दादी सती रानियों का 16वां विशाल भंडारा आगामी 5 अप्रैल को सती रानी स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 29 मार्च से 4 अप्रैल तक इसी स्थान पर महामृत्युंजय एवं बगलामुखी मंत्र का जाप भी होगा। इस जाप में विद्वान ब्राह्मण शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश और विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और दादी सती रानियों को नमन करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया की वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लें।

Motorola Edge 60 Fusion: मोटोरोला का ये दमदार स्मार्टफोन मार्केट में करने जा रहा अपनी एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

गुरुग्राम के पटौदी में होटल मालिक ने भीड़ के ऊपर चलाईं गोली
Haryana: गुरुग्राम के पटौदी में होटल मालिक ने भीड़ के ऊपर चलाईं गोली,तीन नागरिक घायल 

Back to top button