राष्‍ट्रीय

गंगनहर में स्नान कर कपड़े बदलने वाली महिलाओं को सीसीटीवी से देखता था महंत फिर …………

सत्य ख़बर, गाजियाबाद।
उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में गंगनहर में नहाने आईं महिलाओं की चोरीछिपे अश्लील वीडियो बनाने से बवाल हो गया है. आरोप है कि घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह महिलाओं के चेंजिंग रूम की तरफ करके उनकी कपड़े बदलते समय वीडियो बनाई जा रही थी. इसका आरोप घाट की देखरेख करने वाले महंत मुकेश गोस्वामी पर लगाया गया है. महिलाओं की तरफ से मुरादनगर पुलिस थाने में महंत के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है, जिसके बाद वह फरार हो गया है. हालांकि फरारी से पहले महंत ने खुद को निर्दोष बताते हुए कैमरे का मुंह घुमाने का आरोप बंदरों पर लगाया है. उधर, पुलिस ने महंत के फरार होने के बाद उसके द्वारा अवैध रूप से बनाई दुकानों को सिंचाई विभाग के साथ मिलकर बुलडोजर से गिरवा दिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है.

सीसीटीवी कैमरे का घुम दिया था मुंह
पुलिस को दी शिकायत में मुरादनगर के ही एक गांव की निवासी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि 21 मई को दोपहर में बेटी के साथ गंगा घाट पर स्नान करने के बाद वे कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में गई थीं. इस दौरान उन्होंने कमरे के ऊपर की तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा देखा. महंत मुकेश गोस्वामी ने घाट पर सुरक्षा के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की है. महंत ने कैमरे का मुंह घुमाकर इस एंगल पर कर दिया है कि महिलाओं के चेंजिंग रूम के अंदर का नजारा उसकी पहुंच में आ गया है. वहां मौजूद लोगों ने बताया है कि इस कैमरे का एक्सेस महंत के मोबाइल फोन पर है, जिसमें वो कपड़े बदलती महिलाओं की लाइव फीड देखता है. यह काम वो लगातार कर रहा है.

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

महंत पर गालीगलौच करने का आरोप
महिला का कहना है कि इसकी शिकायत महंत से की तो उन्होंने गाली-गलौच की है. महिला की शिकायत के आधार पर मुरादनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि महंत ने मीडिया से कहा है कि उसका कैमरा चेंजिंग रूम में नहीं लगा है. जिस कैमरे की शिकायत हो रही है, वो करीब ही लगा हुआ है. बंदरों ने उसका मुंह घुमा दिया था. हमने केस दर्ज करने वाली महिलाए से माफी मांग ली है.

पुलिस ने जब्त कर लिया मोबाइल
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मुकेश गोस्वामी की तलाश में छापा मारा, लेकिन तब तक वह फरार हो गया. घाट पर बने शनि मंदिर में पुजारी का काम करने वाले मुकेश गोस्वामी का मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे की DVR जब्त कर लिया गया है. डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव ने बताया महिला द्वारा चेंजिंग रूम के बाहर सीसीटीवी लगाकर उसका एक्सेस मोबाइल पर लाइव फील्ड के रूप में लेने की और महिलाओं को कपड़े बदलते हुए लाइव देखने की शिकायत महिला द्वारा दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने थाना मुरादनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि महंत पर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं.

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button