हरियाणा

रोहतक में ब्लॉक समिति की मैम्बर के पति की चाकू मारकर हत्या

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – देर रात सुंदर पुर गांव में ब्लॉक समिति की मैम्बर किरण बाला का पति मंजीत अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान पड़ोस का रहने वाला अश्विनी आया और मंजीत को गाली देने लग गया। मंजीत के भाई अनुज ने बताया कि उसने बीच बचाव किया और अश्विनी उस समय तो घर चला गया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसके भाई मंजीत को अश्विनी ने गली से अपने घर मे खींच लिया और 4 ने मिलकर चाकू व डंडों से हमला कर दिया। अनुज भी बीच बचाव के लिए पहुंचा तो उसे भी चाकू मारे गए। मंजीत को रोहतक पीजीआई लाया गया, जहां मंजीत की मौत हो गई।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

वही घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी सोहनलाल का कहना है कि एफएसएल की टीम से भी मुआयना करवाया गया है। मृतक के भाई के बयान पर नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button