Mann Ki Baat: पीएम मोदी का बड़ा संदेश! मन की बात में गूंजा देशभक्ति का स्वर

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 122वें एपिसोड में कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। हर भारतीय में आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो बहादुरी दिखाई उसने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर बना नए भारत की पहचान
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं बल्कि हमारे साहस और संकल्प की तस्वीर है। इसने पूरे देश को देशभक्ति की भावना से भर दिया है। देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं और हजारों लोग अपने सैनिकों के सम्मान में सड़कों पर उतरे।
https://twitter.com/PMOIndia/status/1926513899852972251
वोकल फॉर लोकल में आई नई ऊर्जा
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान के बाद देश में ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर नई ऊर्जा दिख रही है। लोग अब भारतीय खिलौने खरीदने का संकल्प ले रहे हैं और भारतीय शिल्पकारों के बनाए उपहार ही देने की बात कर रहे हैं। युवा अपने देश में शादी करने का भी संकल्प ले रहे हैं।
माओवादी क्षेत्रों में पहुंची विकास की बस
मोदी जी ने गढ़चिरोली जिले के काटेजहरी गांव का उदाहरण दिया जहां पहली बार बस पहुंची। पहले यहां माओवादी हिंसा के कारण कोई बस नहीं आती थी। लेकिन अब सामूहिक प्रयासों से माओवादी प्रभावित इलाकों में भी विकास की रोशनी पहुंच रही है और लोग ढोल बजाकर इसका स्वागत कर रहे हैं।
गिर के शेरों की बढ़ती संख्या से खुशी
प्रधानमंत्री ने शेरों से जुड़ी अच्छी खबर भी साझा की। पिछले पांच साल में गिर के शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है। 35 हजार वर्ग किलोमीटर में हुए इस कठिन शेर गणना अभियान में 11 जिलों में चौबीसों घंटे निगरानी की गई और पूरी तरह से क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया।