हरियाणा
मुख्यमंत्री ने जन्मदिन पर लगाये भंडारे में जलेबी का लिया आनन्द
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
यह भी एक संयोग ही रहा कि मुख्यमंत्री जब रविवार को जन-समर्थन के लिए आये, तो उन्होंने भाजपा के पुराने समर्थक बालकिशन तागरा द्वारा लगाए गए भंडारे में जलेबी का आनंद लिया। आपको बता दें कि बाल किशन तागरा और शहर के प्रेस प्रवक्ता उनके पुत्र विकेश तागरा पिछले चार साल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर जलेबी का भंडारा लगाते आ रहे हैं। इस पर दोनों पिता-पुत्र ने कहा कि आज उनकी आत्मा तृप्त हो गई, जब मुख्यमंत्री ने उनके ही जन्मदिन पर लगाए जाने वाले भंडारे में जलेबी का आनंद लिया।