कश्मीर में 370 धारा भाजपा हटाकर रहेगी, चाहे राम मंदिर रहे या ना रहे – मनोहर लाल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- देश की सुरक्षा जान से भी प्यारी है, अगर कोई कोई देश की सुरक्षा पर सवाल उठायेगा, उसकी अंगुली काट देंगे। सेना को सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुली छूट दे दी थी और पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक करके दिखाई। यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हुडा ग्राउंड मेें सिरसा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी, असम से गुजरात तक एक ही चिंतन है कि 5 साल बाद चुनाव उत्सव के माध्यम से वोट डालकर देश का हित चाहने वाली सरकार बनाये। उन्होंने कहा कि विदेशो में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। अगर भारत को विश्व शक्ति बना सकता है, तो वह नरेंद्र मोदी ही है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा पार्टी की सरकार बनती है, तो कहते हैं कि ईवीएम मशीन खराब है। जबकि राजस्थान, छतीसगढ़ मेें कांग्रेस की सरकार बनी, तब खराब नहीं थी। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी का झूठ बोलने का काम हो गया है और अब 100 बार झूठ बोलने वालों को लोग सच मान लेते हैं। उन्होंने कहा कि सब जगह राष्ट्रवाद की बात कही जाती है, जबसे भाजपा पार्टी की स्थापना हुई थी, तब से राष्ट्रवाद है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी घोषणा पत्र में 124ए धारा के अंतर्गत देशद्रोह का कानून खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन इसको खत्म करने वाले की जबान काट ली जायेगी। उन्होंने कहा कि 370 धारा भाजपा पार्टी हटाकर रहेगी, चाहे राम मंदिर रहे या ना रहे, लेकिन 370 धारा नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पार्टियों के प्रमुख 2 प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं, लेकिन क्या देश में 2 प्रधानमंत्री होने चाहिए, इसका जवाब जनता देंगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का मुकाबला किसी से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 2022 तक जिसका मकान कच्चा है, उसको पक्की छत देंगे और किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60 हजार नौकरियां बिना पर्ची-खर्ची के दी हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जेबेटी घोटाले मेें ओमप्रकाश चौटाला जेल के अंदर हैं। वे नौकरियों की लिस्ट अलमारी काटकर बदल देते थे, जिसकी 10 साल की सजा वे भुगत रहे हैं। इस अवसर पर राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, अमरपाल राणा, ओमप्रकाश थुआ, अचल मित्तल, ईश्वर गोयल, जोराङ्क्षसंह बडनपुर, रीछपाल शर्मा, मनदीप चहल, सीताराम बागड़ी, सुनील दहिया, हंसराज समैण, सुमन बेदी, विकेश तागरा आदि मौजूद थे।
बॉक्स
काम बताते जाओ और कराते जाओ
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नरवाना में 500 करोड़ रुपये के काम करवाए हैं। जो रह गए हैं, वो 23 मई के बाद पूरे करवाए जाएंगे। आप बताते जाओ और कराते जाओ। हमने घर-घर गैस सिलेंडर पहुँचाये हैं। जब मुख्यमंत्री ने पंडाल में बैठे लोगों से दावे से पूछा कि कोई बताए, जिन्हें सिलेंडर नहीं मिला तो चार-महिला खड़ी हो गई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सबंधित अधिकारियों के पास जाकर आवेदन करें, उन्हें 48 घण्टे में सिलेंडर मिलेगा। जो अधिकारी इस काम में कोताही बरतेगा उसको इलेक्शन के बाद निपट लेंगे, लेकिन मंच पर बैठे नेताओं के घर से सिलेंडर उठा लेना यदि आवेदन करने के बाद उन्हें 48 घण्टे तक सिलेंडर नहीं मिलता है।