दिव्य किरण संस्थान के रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- पंंजाबी धर्मशाला में दिव्य किरण दिव्यांग समिति के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में महाराजा अग्रसैन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा की टीम ने डॉ. अजय कोछड़ के नेतृत्व में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया। संस्था की निदेशिका रिया जांगड़ा ने बताया कि यह कैंप भारतीय सेना को समर्पित लगाया गया है। कैंप में मुख्यातिथि के तौर पर समाजसेवी सज्जन सिंह, सुरेंद्र नंबरदार ने शिरकत की। मुख्यातिथि सज्जन सिंह ने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इससे घायल व्यक्तियों की जान बचायी जा सकती है। रक्तदान करने से आयरन लेवल ठीक रहता है, जिससे दिल, लीवर की अनेकों बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, इससे नये रक्त का संचार होता है। सुरेंद्र नंबरदार ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि रक्तदाता को मानसिक संंतुष्टि मिलती है। कैंप के अंत में मुख्यातिथियों द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप नैन, कमल, ममता, रेनू, रिशु, कमल शर्मा, कविता नैन, मंजू लोधर, चांदीराम रंगा, विरेंद्र चौपड़ा आदि लोग मौजूद थे।