ताजा समाचार

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, जान कैसी है तैयारी

सत्य खबर, नोएडा ।

नोएडा के किसानों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है. ऐसे हालात में जाम लगने की आशंका को देखते हुए पुलिस पहले ही अलर्ट हो गई है. पुलिस ने इस संभावित जाम से निपटने के लिए शहर की कई सड़कों पर रुट डायवर्जन किया है. इसमें खासतौर पर नोएडा गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से सैक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक की सड़क को बंद कर दिया गया है. इस सड़क पर किसी तरह का यातायात नहीं होगा. वहीं गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से रजनीगंधा चौक, सैक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक से भी आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन का प्लान है.

Punjab News: इमरजेंसी स्थितियों के लिए चंडीगढ़ ने की खास तैयारियाँ! चंडीगढ़ में होगी मॉक ड्रिल
Haryana News: इमरजेंसी स्थितियों के लिए चंडीगढ़ ने की खास तैयारियाँ! चंडीगढ़ में होगी मॉक ड्रिल

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इन सड़कों के बंद होने और इसके चलते लगने वाले संभावित जाम से बचने के लिए कुछ वैकल्पिक रास्ते भी सुझाए हैं. पुलिस के मुताबिक गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से रजनीगंधा चौक के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. इसी प्रकार झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 की ओर आने वाले वाहनों के लिए झुण्डपुरा चौक से सैक्टर-8/10/11/12 चौक होते हुए निकाला जाएगा.

चालू रहेगी गोलचक्कर-रजनीगंधा चौक की सड़क

Punjab News: पंजाब में युद्ध जैसी स्थिति के लिए मॉक ड्रिल! नागरिकों को सायरन से दी जाएगी चेतावनी
Punjab News: पंजाब में युद्ध जैसी स्थिति के लिए मॉक ड्रिल! नागरिकों को सायरन से दी जाएगी चेतावनी

इसी क्रम में संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होते हुए निकले वाली ट्रैफिक को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सैक्टर-01 से गोलचक्कर चौक या अशोक नगर होकर निकलने की व्यवस्था है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाली ट्रैफिक को हरौला चौक से सैक्टर-16 मार्केट कट से निकाला जाएगा. वहीं गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सैक्टर-18, 27, 37 आदि की ओर जाने वाले वाहनों को बिना रोकटोक के जाने दिया जाएगा. जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से या एमपी-01 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को डीएनडी पर किसी तरह की दिक्कत होने पर यहां की ट्रैफिक को चिल्ला रेड लाईट की ओर डायवर्ट किया जा सकता है.

Back to top button