राष्‍ट्रीय

शहीद जगमहेन्द्र सिंह ईस्माइला गांव की शान थे – नवीन जयहिन्द

आज शुक्रवार 16 फरवरी 2024 को रोहतक के ईस्माइला गांव में शहीद हुए BSF के जवान इंस्पेक्टर जगमहेंद्र सिंह जी का देह संस्कार किया गया जहां जयहिन्द सेना सुप्रीमो डॉ. नवीन जयहिन्द व गांव के बड़े-बुजुर्ग और सभी लोग श्रद्धांजलि देने पहुचे। जयहिन्द ने बताया कि जगमहेन्द्र जी ने देश के लिए बलिदान दिया है और यह गांव व पूरे प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है। साथ ही जयहिन्द ने कामना की भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।

साथ ही सरकार से भी अपील की के सरकार की तरफ से जो भी योजनाएं होती है वे जल्द-जल्द से जल्द तेरहवीं से पहले शहीद जगमहेन्द्र सिंह जी के परिवार को दी जाएं।

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

जयहिन्द ने कहा कि उनके खुद के गांव भैंसरू की निकासी भी इसी गांव ईस्माइला से हुई है। शहीद जगमहेन्द्र जी के लड़के मोहित ने जिस तरह से अग्नि देने के साथ-साथ भारत माता की जय बोली है यह भी बहुत बड़ी बात है

गांव के लोगो ने बताया कि शहीद जगमहेन्द्र सिंह जी बहुत नेक आदमी थे। वह कभी भी किसी की मदद करने व दान देने में कभी संकोच नही करते थे। वे जब भी छुट्टी आते थे तो गांव में युवाओं से जुड़े खेलो के मामलों व अन्य मामलों में सक्रिय रहते थे।

जयहिंद ने नौजवानों को सन्देश देते हुए कहा कि हमे शहीद जगमहेन्द्र सिंह जी जैसे लोगो को असली हीरो मानना चाहिए, किसी फिल्मी अभिनेता को हीरो मानने की जरूरत नही है।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button