हरियाणा

सैक्टर 14 में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक आयोजित

Meeting of Sarva Employees Union Haryana held in Sector 14

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला गुरुग्राम की बैठक जिला प्रधान रामनिवाश ठाकरान की अध्यक्षता में सेक्टर 14 स्थित एचएसवीपी यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य के नेता जोगिंदर करोथा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के मुख्य संगठनकर्ता सुरेश नोहरा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। जिसके कारण कर्मचारियों में दिनों दिन आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

कर्मचारी लंबे समय से निजीकरण व कौशल रोजगार के कर्मचारियों की पॉलिसी बनाकर रेगुलर किया जाए तथा रेगुलर पॉलिसी और पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के कर्मचारियों की मांगों को लेकर आने वाले समय में संघर्ष तेज किया जाएगा। जिसमें राज्य के नेता जल्द ही आंदोलन की जानकारी देंगे जिसमें गुड़गांव सर्व कर्मचारी संघ के नेता व कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे

आज की मीटिंग में एचएसवीपी विभाग सहित बिजली विभाग, रोडवेज विभाग, टूरिज्म विभाग , नगर निगम गुड़गांव ,वन विभाग,
आदि विभाग के कर्मचारियों व नेताओं ने भाग लिया। इस बैठक में अजीत सेहरावत, संजीव यादव, खुशाल तेवतिया, सहमाल, ईश्वर, वजीर सिंह, विजय मल्होत्रा, राजवीर, बुधराम,रामनिवास ठाकरान
उपस्थित रहे।

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

Back to top button