हरियाणा

हरियाणा में बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग,जानिए फिर क्या हुआ

सत्य खबर, पलवल ।

पलवल में हत्या के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी द्वारा फायरिंग की गई। आरोपी ने फायरिंग करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे काबू किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार, एवीटी स्टाफ इंचार्ज एसआई दीपक गुलिया ने तहरीर में कहा है कि उसे सूचना मिली की मिंडकोला में युवक की हत्या कर तालाब में फेंकने का आरोपी मिंडकोला गांव निवासी आकाश मुंबई एक्सप्रेस-वे पुल के पास से मिंडकोला की तरफ आने पाले रोड़ पर बने एक कोटड़ा में छिपा हुआ है। सूचना पर दीपक गुलिया ने दो टीमों का गठन किया और मौके पर दबिश देकर कोटडा को चारों तरफ से घेर लिया।

आरोपी पुलिस को देखते ही कोटडा से बाहर निकाला और पुलिस पर जान से मारने की नियत से सीधी फायर किया, जो पुलिस की गाड़ी की चालक साइड की खिडक़ी में लगा और मौके से खेतों के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा। एसआई ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि आप अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो। लेकिन आरोपी पुलिस पार्टी पर फायर करता हुआ भागता रहा। आरोपी हाथ में लिए हथियार से पुलिस पर जान से मारने की नियत से सीधी गोली चलाता हुआ भागता रहा और पुलिस कर्मी नीचे बैठकर अपनी जान बचाते रहे।

पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा व आरोपी को रोकने के लिए सरकारी पिस्टल से उसके पैरों को निशाना लगाकर फायर किया। पुलिस की एक गोली आरोपी के पैर में लगी तो वह गिर पड़ा। गोली लगने के बाद गिरते ही पुलिस टीम ने आरोपी को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने मिंडकोला गांव निवासी आकाश बताया। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, मैगजीन व दो जिंदा रोंद बरामद किए। हथीन थाना पुलिस ने एवीटी स्टाफ इंचार्ज दीपक गुलिया की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 427 व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button