हरियाणा

हरियाणा में डेरी पर बदमाश ने की तोड़फोड़, वजह भी कर देगी हैरान

सत्य ख़बर, फ़तेहाबाद ।
फ़तेहाबाद में बदमाशों ने दूध डेयरी पर तोड़फोड़ कर दी। वहीं मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने 3 बदमाशों को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया। वहीं भीड़ देख इस दौरान आधा दर्जन बदमाश भाग गए। जानकारी अनुसार आरोपी महिला टीचर का पीछा कर दूध डेयरी पर पहुंचे थे।

घटना भट्टू रोड पर बीती रात पूर्व विधायक दुड़ाराम की कोठी के सामने स्थित दूध डेयरी की है। निजी स्कूल की महिला टीचर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ युवकों पर उसका पीछा करने, चेन झपटने की नीयत से छेड़छाड़ का प्रयास करने, मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि डेयरी संचालक की पगड़ी भी उतार दी गई।

पुलिस को दी शिकायत में टीचर ने बताया कि वह बाजार से अपनी स्कूटी पर घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उसकी सोने की चेन झपटने का प्रयास किया और उसके बाद से उसका पीछा करने लगे।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

टीचर ने कहा कि वह शोर मचाती हुई लाल बत्ती चौक पर पहुंची, तो युवकों ने तब भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। उसने भट्टू रोड की तरफ अपने पिता और चाचा की दूध की डेरी की तरफ स्कूटी दौड़ा दी। युवक उसका पीछा करते हुए डेयरी पर भी पहुंच गए।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसने शोर मचाया तो वहां मौजूद लोगों ने बाइक सवार एक युवक को पकड़ लिया, बाकी दो युवक बाइक पर फरार हो गए। पकड़े गए युवक ने फरार हुए युवकों में से एक को अपना भाई और दूसरे को दोस्त बताया।

उसने बताया कि थोड़ी ही देर में 10-12 लोग, जिनमें दो-तीन महिलाएं भी शामिल थी, लाठी डंडे और इंटे लेकर मौके पर पहुंचे और आते ही उससे मारपीट व दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसने आरोप लगाया कि उसके चाचा की पगड़ी भी उतार दी गई।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button