हरियाणा

भारत संकल्प यात्रा में MLA सत्यप्रकाश जरावता ने लोगों को शपथ दिलवाई।

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :

जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे जोर-शोर से चलाई जा रही है। आज जिला में फर्रूखनगर खंड के गांव मेहचाना, फजीलपुर बादली, घोसगढ, जनोला व पटौदी मंडी एवं नरहेड़ा के पृथ्वीराज स्टेडियम में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता और जिला पार्षद रितु यादव ने इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया।

जिला में पिछले डेढ़ माह से विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत विभिन्न गांवों और गुरूग्राम, मानेसर, पटौदी और सोहना शहर में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिला में फर्रूखनगर खंड के चार गांव और पटौदी नगर परिषद के दो स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करने की शपथ दिलवाई ।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

विधायक सत्यप्रकाश जरावता एवं जिला पार्षद रितु यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। साथ ही पात्र लोगों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं के प्रपत्र सौंपे ।

विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आम जनमानस पर सकारात्मक असर देखने को मिला है। वहीं

जिला पार्षद रितु यादव ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहइतकआरई योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच भी की गई।

इस अवसर पर बीडीपीओ नरेश कुमार, ग्राम सचिव शीशपाल, सरपंच सुषमा देवी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण यादव, ग्राम सचिव अमित, खाद्य एवं पूर्ति विभाग के निरीक्षक रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Back to top button