ताजा समाचार

मोहाली पुलिस ने काबू किये तीन बदमाश,जानिए किस से जुड़े हैं तार

Mohali Police caught three miscreants, know whose connections are connected

सत्य खबर, मोहाली । मोहाली पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों लोग विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर काम करते थे। आरोपी पवित्र चूड़ा गैंग के सदस्य हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लवजीत, गुरसेवक और बहादुर खान के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से एक पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है।

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए तीनों आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर पवित्र चूड़ा के कहने पर मोहाली में रेकी कर रहे थे। उन्हें किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था, लेकिन पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इन तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है। इसकी पुष्टि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर की है। अभी इस मामले में जांच की जा रही है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह तीनों लोग मोहाली में अपनी पहचान छुपाकर रह रहे थे। इन्होंने अपने आईडी कार्ड फर्जी बनवाए हुए थे। यह किसी को अपने असली रूप के बारे में बताते नहीं थे। लेकिन पुलिस को तीनों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसक के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने उनके कब्जे से फर्जी आई कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस अब इन लोगों की पहचान कर रही है।

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

Back to top button