ताजा समाचार

मोहन सरकार ने सभी मंत्रियों को सौंपा जिले का प्रभार, लिस्ट जारी ; इंदौर जिले का प्रभार CM यादव के पास

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्रियों के नामों की घोषणा कर दी है. बता दे की पुरे 8 महीने बाद ये ऐलान हुआ है, जिसमे प्रदेश के 32 मंत्रियों को लगभग सभी जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बता दे की CM यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है. वहीं उज्जैन का प्रभार गौतम टेटवाल को सौंपा हैं।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

जारी सूची के अनुसार, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को सागर और शहडोल प्रभार सौंपा गया। प्रह्लाद पटेल को भिंड और रीवा, तो वहीं राकेश सिंह को छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम और उदय प्रताप सिंह को बालाघाट और कटनी का प्रभार सौंपा गया। बता दे की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री तुलसी सिलावट को एक बार फिर ग्वालियर का प्रभारी मंत्री बनाया है, साथ ही बुरहनपुर की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देखें लिस्ट :

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

Back to top button