हरियाणा

मानेसर निगम के गांव सिकन्दरपुर-बढ़ा से प्राचार्या गगन रानी हुई सेवानिवृत मोजिज़ लोगों ने दी भावभीनी विदाई पार्टी ।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

मानेसर नगर निगम के गांव सिकन्दरपुर-बढ़ा के शहीद सूबेदार पार्थ सिंह राजकीय उच्च विद्यालय से प्राचार्या गगन रानी सेवानिवृत हो गई। उनकी सेवानिवृत पर गांव के प्रमुख लोगो ने बलबीर सिंह यादव व समाजसेवी कर्मबीर यादव के साथ प्राचार्या का शॉल ओढ़ाकर सम्मान कर विदाई पार्टी देकर विदा किया। वहीं उनके आगामी जीवन में स्वस्थ, सुखी रहने की भगवान से प्रार्थना की। त्रिपुरा चुनाव प्रचार में गए गांव के सरपंच सुंदर लाल यादव ने वहीं से ही प्राचार्या को सेवानिवृति पर शुभकामनाएं दीं।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

इस अवसर पर सरपंच के पिता बलबीर सिंह यादव समाजसेवी व कर्मबीर यादव, दीपक यादव, मुकेश यादव, ओमप्रकाश मेम्बर, महेंद्र सिंह सहित गांव के मौजिज लोगों ने प्राचार्य को शुभकामनाएं दी । सभी ने उनके कार्यकाल की काफी सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि बतौर प्राचार्या गगन देवी जितने समय भी स्कूल में कार्यरत रही हैं, उन्होंने हर समय यहां शिक्षा का ढांचा मजबूत बनाने पर काम किया है। स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है। एक शिक्षक होने के नाते उन्होंने अपना भरपूर योगदान गांव के इस स्कूल में दिया है।

समाजसेवी बलबीर यादव ने कहा कि सेवानिवृत हो जाना सिर्फ एक पद को छोडऩा ही है। एक शिक्षक तो जीवन भर शिक्षक ही रहता है। वह समाज में हमेशा अपने प्रोफेशन का योगदान देता रहता है। इसलिए एक शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता। वह हर कदम पर शिक्षक बनकर समाज को सही मार्ग दिखाता है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

अपनी सेवानिवृति पर भावुकता से प्राचार्या गगन देवी ने कहा कि जिस भी स्कूल में उनकी नियुक्ति रही, उन्होंने सदा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर शिक्षा का प्रोफेशन मिलता है तो वह खुद को किस्मतवाला समझे। क्योंकि एक शिक्षक ही राष्ट्र के भविष्य का निर्माता होता है। शिक्षक को अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए। शिक्षा केमंदिर में आने वाले हर बच्चे को बराबरी का दर्जा देकर शिक्षक को उसे पढ़ाना चाहिए। प्राचार्या ने कहा कि समाज और राष्ट्र से हम बहुत कुछ लेते हैं, इसके बदले में हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां होती हैं, जिनका निर्वहन किया जाना चाहिए।

Back to top button