MP का मंत्रिमंडल बनकर तैयार….घोषणा का इंतजार!
सत्य खबर, भोपाल, प्रमोद व्यास :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और धर्मेंद्र प्रधान से भेंट मुलाकात करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 2 दिन की दिल्ली यात्रा से भोपाल लौट आए हैं ।मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल भी बनकर तैयार है, सिर्फ घोषणा का इंतजार है । 2 से 3 नए विधायकों को भी मंत्री बनाया जा रहा है ,वहीं सांसद से विधायक बने कुछ नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है। पुराने चेहरों को भी मौका दिया जा रहा है ।कुल मिलाकर जातिगत, व क्षेत्रीय संतुलन मंत्रिमंडल में दिखेगा ।हालांकि उनके नाम अभी जाहिर नहीं किए गए हैं ।इसका बड़ा कारण है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल 23 दिसंबर को रीवा की यात्रा पर है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन की यात्रा पर है ।इसके बाद 25 दिसंबर को CM इंदौर जाएंगे ऐसे में समय अभाव के कारण 25 दिसंबर के बाद ही मुख्यमंत्री डॉ यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकेगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस भी ऐसे में अभी 2 से 3 दिन और इंतजार मंत्रिमंडल के लिए करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ यादव ने केंद्रीय मंत्रियों से लेकर प्रधानमंत्री से भी मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की है आलाकमान ने मोहर लगा दी है सिर्फ लिफाफे खोलने का इंतजार है।