ताजा समाचार

MP : PCC दफ्तर में लगे सूचना बोर्ड पर बवाल, बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ली चुटकी …

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

एमपी कांग्रेस ने PCC कार्यालय का कार्य समय तय कर PCC दफ्तर में शाम 6 बजे बाद कार्यकर्ताओं की नो एंट्री को लेकर सूचना बोर्ड लगाया गया था. ये सूचना बोर्ड PCC के तीनों गेट पर लगाया गया था, जिसे आज कांग्रेस के ही प्रवक्ताओं ने तोड़ दिए। दरअसल PCC कार्यालय का कार्य समय सुबह-11 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया था और शाम 6 बजे के बाद PCC दफ्तर में कार्यकर्ताओं की एंट्री नहीं थी। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्सा भी थे। वहीं आज खुद कांग्रेस के ही प्रवक्ता ने इस बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

सलूजा ने अपनी पोस्ट में लिखा “पार्ट टाइम अध्यक्ष की , पार्ट टाइम कांग्रेस…. शायद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ठीक ही कहते है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओ की सत्ता की खुमारी अभी तक नहीं उतरी है , वो ख़ुद को अभी भी सत्ता में ही समझ रहे है…. जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद हज़ारो कांग्रेसजन कांग्रेस छोड़ चुके है , थोड़े से कांग्रेसजन ही बचे हैं , अब उनसे मिलने के लिये भी मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित… रविवार को पूर्ण अवकाश… कॉर्पोरेट कल्चर पर अब चलेगी जीतू पटवारी की कांग्रेस… शाम 6 बजे बाद और रविवार को अब “सरूर और मस्ती” में दिखेंगे कांग्रेसजन…. जीतू पटवारी के इस निर्णय को उन्हीं के प्रवक्ताओं ने दिखाया ढेंगा , बोर्ड उखाड़कर फ़्रेंका….? अब कांग्रेस में तो यह होता ही आया है कि मनमोहन सिंह के अध्यादेश को राहुल गांधी ने फाड डाला था और अब एमपी में जीतू पटवारी के आदेश को उनके प्रवक्ताओं ने ही धूल चटा दी…
अजब कांग्रेस – ग़ज़ब कांग्रेस…”

 

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button