Nagpanchami 2024 : साल में सिर्फ एक बार खुलते है इस मंदिर के पट !
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
9 अगस्त यानि की कल नागपंचमी है। ऐसे में उज्जैन में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 8 अगस्त की रात 12 बजे खोले जाएंगे । जिसके बाद
24 घंटो तक श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर के दर्शन कर सकेंगे और फिर 9 अगस्त रात 12 बजे के बाद पट फिर एक साल के लिए बंद हो जाएंगे।
बता दे की विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के तीसरी मंजिल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर को लेकर विशेषता यह है कि इसे वर्ष में केवल एक दिन, नागपंचमी के अवसर पर दर्शन के लिए खोला जाता है। माना जाता है कि नागराज तक्षक स्वयं इस मंदिर में विराजमान हैं। इसी कारण, मंदिर को केवल नागपंचमी के दिन ही खोला जाता है और नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाती है। इस मंदिर में 11वीं शताब्दी की एक प्राचीन प्रतिमा है, जिसे नेपाल से लाया गया था। इस प्रतिमा में भगवान शिव अपने परिवार के साथ दशमुखी सर्प शय्या पर विराजमान हैं, जो इस मंदिर को और भी विशेष बनाती है।
हर साल नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए लाखों भक्त उमड़ते हैं। जिसको देखते हुए को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर ने नागचंद्रेश्वर और महाकाल के दर्शन के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए हैं। वहीं दर्शन के लिए लगने वाली कतरों के आसपास कड़ी सुरक्षा रहेगी, ताकि किसी तरह के विवाद की स्थिति न बने।