हरियाणा

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नांगल चौधरी नगरपालिका ने दबाई पाइप लाइन!

सत्यखबर नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – नगरपालिका में कई महीने से नहरी पानी की पाइप दबाने को लेकर चल रहे विवाद पर अब जिला प्रशासन व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सम्पूर्ण हो गया है। आपको बता दे करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूरी की पाइप लाइन दबाने का कार्य स्थानीय विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव के अथक प्रयासों से सम्भव हो पाया था। लेकिन कार्य के बीच मे ही कुछ लोगो ने उसे रुकवा दिया था।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

बार बार प्रयास करने पर वो लोग कार्य को नही करने दे रहे थे जिसके चलते आज जिला प्रशासन ने सख्ती बरती ओर SDM व तहसीलदार की मौजूदगी में भारी पुलिस बल की मौजूदगी की गई और कार्य को अंजाम दिया। हालांकि आज भी कुछ लोगो ने कार्य का विरोध किया लेकिन उप पुलिस अधीक्षक महेश कुमार ने दोनों व्यक्तियों को कार्य होने तक पुलिस कस्टडी में ले लिया। जिसके बाद नपा ने युद्ध स्तर पर कार्य कर विवादित जगह पर शांति पूर्ण ढंग से कार्य किया इस पाइप लाइन के पूर्ण होने से शहर की आधी आबादी को फायदा होगा।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button