हरियाणा

बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा प्लेटफार्म भी मिलना जरूरी -धर्मवीर मान

सत्यखबर,असंध ( रोहताश वर्मा )
महर्षि दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो द्विवसीय वार्षिक उत्सव का अंतिम दिन धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के रूप में जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट धर्मबीर मान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुझे बच्चों के बीच उपस्थित होने में अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है । ये बच्चे उन सुकुमार पौधों के समान है जो आगे चलकर एक विशाल वृक्ष का रूप धारण कर समाज को स्वादिष्ट फल प्रदान करेंगे। कल ये ही बच्चे देश के कर्णधार बनेंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा प्लेटफार्म भी मिलना जरूरी है। उन्होने कहा कि वर्तमान युग प्रतियोगिता का युग है। प्रतियोगिता के इस युग में वही बच्चे कामयाबी की सीढ़ी चढ़ पाएंगे जो लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने अध्यापक से भी आह्वान किया कि वे अध्यापन कार्य को नौकरी न समझ कर समाज कार्य समझकर करें। उन्होंने ने बच्चों को सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाए और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बेटी बचाओं पर नाटक पब्लिक जागरूकता में हरियाणवीं नृत्य, हरियाणवी लख्मीचंनद की रागनियां, बच्चों ने मोबाईल के दुषप्रभाव पर नाटक, चन्द्रशेखर आजाद पर नाटक सहित अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button