राष्‍ट्रीय

राज्यसभा में बहुमत से अब केवल 4 कदम दूर है NDA

सत्य खबर/नई दिल्ली:

अप्रैल में खाली हो रही 56 राज्यसभा सीटों में से मंगलवार को हुए चुनाव में बीजेपी ने 30 सीटें जीत ली हैं. इनमें से पार्टी ने 20 सीटें निर्विरोध और 10 सीटें वोटिंग के बाद जीत ली हैं। इसके साथ ही राज्यसभा में बीजेपी की संख्या बढ़कर 97 हो जाएगी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले एनडीए की संख्या 117 हो जाएगी.

सभी सदस्यों के शपथ लेने के बाद 240 सदस्यीय सदन में एनडीए बहुमत के आंकड़े 121 से महज चार कदम दूर रह जाएगा. फिलहाल राज्यसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. राज्यसभा में इसके 97 सदस्य हैं। इनमें 6 मनोनीत सांसद भी शामिल हैं.

तीन राज्यों में वोटिंग हुई

राज्यसभा के 56 सदस्यों में से 41 निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि यूपी, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 10 में से 8 सीटें, कर्नाटक में 4 में से 1 सीट और हिमाचल प्रदेश में एक सीट जीती.

राज्यसभा में किस पार्टी के पास कितनी सीटें?

बीजेपी के बाद राज्यसभा में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस के पास होंगी. कांग्रेस के पास 29, तृणमूल कांग्रेस के पास 13, डीएमके और आम आदमी पार्टी के पास 10-10, वाईएसआरसीपी के पास 11, बीजू जनता दल के पास 9, बीआरएस के पास 5, राष्ट्रीय जनता दल के पास 6, सीपीएम के पास पांच हैं। वहीं एआईएडीएमके और जनता दल के पास कुल 10 सीटें हैं. यूनाइटेड के सदस्यों की संख्या 4-4 तक पहुंच जाएगी. इसके अलावा राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्यों की संख्या भी बढ़कर 4 हो जाएगी.

शिवसेना, सीपीआईएम, सीपीआई (एम), एनसीपी, जेएमएम के पास 2-2 सीटें होंगी। वहीं, बीएसपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस एम, इंडियन मुस्लिम लीग, यूपीपी, तमिलनाडु कांग्रेस, आरपीआई, आरएलडी, पट्टाली मक्कल काची, एनपीपी, एमएनएफ, जेडीएस और असम गण परिषद के सदस्यों की संख्या 1-1 हो जाएगी. . ,

Back to top button