सत्य खबर, नई दिल्ली । Neeraj Chopra is going to create another new history
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल कर दिया. उन्होंने अपने पहले ही थ्रो से दुनिया हिला दी. बुडापेस्ट में खेली जा रही चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने पहले ही थ्रो से कोहराम मचा दिया और फाइनल में एंट्री कर ली है. इतना ही नहीं उन्होंने 2024 पेरिस ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. नीरज के भाले ने क्वालिफिकेशन ने 88.77 मीटर की दूरी नापी. टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज अब अपने मेडन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम ही दूर हैं.
Also Read:आप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के नेतृत्व में बाढड़ा में जोरदार प्रदर्शन
दरअसल पिछले साल वो गोल्ड जीतने से चूक गए थे. उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था. अब उनके पास सिल्वर को गोल्ड में बदलने का मौका है. रविवार को जवेलियन थ्रो का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ग्रुप ए में थे. जहां बाकी के प्लेयर्स का 80 मीटर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था. वहीं नीरज ने पहले ही थ्रो में अपना सीजन बेस्ट प्रदर्शन किया. 88.77 मीटर उनका इस सीजन का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा.
एक ही थ्रो से वर्ल्ड रिकॉर्ड
नीरज ने जैसे ही भाला फेंका. उनके थ्रो की दूरी देखकर एक बार तो हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गई, क्योंकि उनका भाला 90 मीटर के करीब जाता दिख रहा था, मगर भाला 90 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाया. इसके बावजूद भारत के स्टार खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. नीरज 88.77 मीटर के साथ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
पेरिस ओलिंपिक का भी टिकट
एक ही थ्रो से नीरज ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई किया. दरअसल पेरिस ओलिंपिक का क्वालिफाई मार्क 85.50 मीटर है और नीरज का थ्रो तो इस मार्क को चीरते हुए काफी आगे निकल गया था. ओलिंपिक क्वालिफाइंग विंडो एक जुलाई से शुरू हो गई थी. 88.77 मीटर नीरज के करियर का चौथा बेस्ट प्रदर्शन रहा. उनका पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर है, जो पिछले साल जून में डायमंड लीग में उन्होंने थ्रो किया था.