NEET UG 2025: परीक्षा शहर देखकर चौंक जाएंगे छात्र अब शुरू हो गई है तैयारी की असली रेस

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA द्वारा NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई को कराई जाएगी। इस परीक्षा को लेकर परीक्षा शहर की जानकारी वाली स्लिप भी अब जारी कर दी गई है। जो छात्र इस बार NEET परीक्षा में बैठने जा रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपनी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे उन्हें यह पता चल सकेगा कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी।
शहर स्लिप से जुड़ी कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क
NTA ने जानकारी दी है कि अगर किसी छात्र को परीक्षा शहर स्लिप को लेकर कोई समस्या है तो वे संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए एजेंसी ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो हैं 011-40759000 और 011-69227700। इसके अलावा छात्र neetug2025@nta.ac.in ईमेल पर भी अपनी समस्या भेज सकते हैं। यह सुविधा छात्रों की मदद के लिए शुरू की गई है।
एडमिट कार्ड को लेकर फैली है उलझन
परीक्षा शहर स्लिप जारी करते हुए NTA ने स्पष्ट कर दिया है कि यह स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है। कई छात्र इसे एडमिट कार्ड समझने की गलती कर रहे हैं। ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। यानी कि 1 मई को एडमिट कार्ड जारी हो सकता है।
परीक्षा सिर्फ एक दिन में होगी पूरी
NEET UG 2025 परीक्षा सिर्फ एक ही दिन कराई जाएगी। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी और कुल तीन घंटे की होगी। दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त एक घंटे का समय मिलेगा जिससे उन्हें कुल चार घंटे मिलेंगे। यह परीक्षा देश भर के छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसी के आधार पर MBBS BDS BAMS BSMS BUMS और BHMS जैसे कोर्सों में दाखिला होता है।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
NEET UG 2025 परीक्षा को छात्रों की सुविधा के लिए 13 भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है। इसमें हिंदी अंग्रेजी असमिया बंगाली गुजराती कन्नड़ मलयालम मराठी उड़िया पंजाबी तमिल तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। इससे अलग अलग भाषा पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को सुविधा मिलेगी और वे अपनी पसंदीदा भाषा में परीक्षा दे सकेंगे।