ताजा समाचार

नेता अभिनेता ने किए महाकाल दर्शन ,सुनील शेट्टी के साथ मंत्री राकेश सिंह भी उज्जैन आए

 सत्य खबर, मध्यप्रदेश (उज्जैन) प्रमोद व्यास :

अभिनेता सुनील शेट्टी और मंत्री राकेश सिंह शुक्रवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने नंदीहाल से बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि आज सुबह लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह परिवार सहित बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने पहुंचे ,,साथ ही फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी भी आए ।इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए और बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के बाद आपने गर्भग्रह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक किया। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया से कहा कि लोक निर्माण से लोक कल्याण करना चाहता हूं आज अद्भुत सुखद संयोग ही था कि मुझे बाबा महाकाल के दर्शन हो गए। क्योंकि अनेक जन्मों के पुण्य फल होते हैं तभी हमें बाबा महाकाल के इस प्रकार से दर्शन हो पाते हैं। आपने यह भी कहा कि तीन दिन बाद भी एक विशेष संयोग बनने वाला है जब 550 वर्षों बाद भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के रूप में अयोध्या में विराजमान होने वाले हैं। आपने बताया कि मैं आज बाबा महाकाल से कामना की है कि मध्यप्रदेश की समृद्धि और विकास सतत होता रहे और मध्यप्रदेश इसी तरह विकास के रास्ते पर चलता रहे।

इधर बाबा महाकाल की भक्ति मे लीन रहते हुए अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी मीडिया से बात की। सुनील शेट्टी ने कहा कि मुझे महाकाल मंदिर जाकर बहुत अच्छी फिलिंग्स आ रही है यहां पर किसी इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस से भी ज्यादा सुखद अनुभव हो रहा है वह महाकाल की शरण में आकर में सारी दुनिया भूल जाता हूं 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है यह भी बहुत अच्छा सुखद अनुभव है।

Back to top button