लाइफ स्टाइल

Netflix ने 2 जून से उठाया बड़ा कदम टीवी यूजर्स के लिए आई आफत

Netflix दुनियाभर में करोड़ों लोगों का पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म है। लोग इसे फिल्मों और वेब सीरीज देखने के लिए खूब इस्तेमाल करते हैं। Netflix भी अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए लगातार काम करता है। लेकिन अब Netflix यूजर्स के लिए एक टेंशन भरी खबर आई है। अगर आप Netflix को Fire TV Stick के जरिए देखते हैं तो आपके लिए यह खबर जानना जरूरी है। आने वाले दिनों में आपको बड़ा झटका लग सकता है।

2 जून 2025 से बदल जाएगी सुविधा

अमेजन ने आधिकारिक घोषणा की है कि 2 जून 2025 से कुछ Amazon Fire TV Stick डिवाइसेज पर Netflix नहीं चलेगा। इसका मतलब है कि जिन लोगों के पास पुराने Fire TV Stick डिवाइस हैं वे Netflix की स्ट्रीमिंग का मजा नहीं ले पाएंगे। कंपनी ने साफ कहा है कि 2014 से 2016 के बीच लॉन्च हुए Fire TV डिवाइसेज पर Netflix का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। इसका असर खास तौर पर उन लोगों पर पड़ेगा जो अभी तक अपने पुराने Fire TV Stick का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Volkswagen Golf GTI की पहली झलक ने ही मचा दी सनसनी, लॉन्च से पहले बिकी पहली खेप
Volkswagen Golf GTI की पहली झलक ने ही मचा दी सनसनी, लॉन्च से पहले बिकी पहली खेप

Netflix ने 2 जून से उठाया बड़ा कदम टीवी यूजर्स के लिए आई आफत

कौन-कौन से डिवाइस होंगे प्रभावित

अगर आपके पास 2014 में लॉन्च किया गया Fire TV या पहली जनरेशन का Fire TV Stick है या फिर 2016 में लॉन्च हुआ Fire TV Stick (Alexa वॉयस रिमोट के साथ) है, तो आपको Netflix देखने में दिक्कत आएगी। 2 जून के बाद इन डिवाइसेज पर Netflix सपोर्ट बंद हो जाएगा। यानी Netflix चलाने के लिए या तो आपको नया डिवाइस खरीदना होगा या फिर कोई दूसरा तरीका अपनाना होगा। कंपनी का कहना है कि पुराने डिवाइसेज की तकनीक अब नए सॉफ्टवेयर और स्ट्रीमिंग के हिसाब से फिट नहीं बैठ रही है, इसलिए यह फैसला लिया गया है।

Honda Transalp 750 भारत में दस्तक देने को तैयार, क्या है नई बाइक में खास
Honda Transalp 750 भारत में दस्तक देने को तैयार, क्या है नई बाइक में खास

नई Fire TV Stick से मिलेगी शानदार सुविधा

अगर आप नए Amazon Fire TV Stick में अपग्रेड करते हैं तो आपको बेहतरीन स्पीड, शानदार पिक्चर क्वालिटी और कई नए फीचर्स मिलेंगे। Amazon Fire TV Stick को आप Flipkart और Amazon दोनों से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत लगभग पांच से छह हजार रुपये तक हो सकती है। अगर आप किसी फेस्टिव सेल या ऑफर का इंतजार करेंगे तो आपको अच्छी छूट भी मिल सकती है। कुल मिलाकर, Netflix देखने के शौकीनों के लिए यह खबर थोड़ी परेशानी वाली जरूर है लेकिन अपग्रेड के बाद आपको बेहतर अनुभव भी मिलेगा। इसलिए अगर आप भी पुराने Fire TV Stick पर Netflix चला रहे हैं तो समय रहते अपनी तैयारी शुरू कर दीजिए।

Back to top button