हरियाणा

पीने के पानी में सीवरेज के दूषित पानी की सप्लाई से लोग परेशान

सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – मण्डी मे पीने के पानी की सप्लाई 2 महीनो से बिल्कुल ख़स्ता हालातों में कोई भी सरकारी कर्मचारी इसकी और ध्यान नहीं दे रहा। पुराना रोड की जगह नया रोड बनाने के कार्य के लिए की खुदाई के बाद कोई कार्य नहीं किया गया मण्डी बैक रोड पे बरसात और सीवरेज का पानी भर गया है जो की अनेको बीमारीयो का कारण बन रहा है यह पानी पानी लाइन से लोगो के घरों तक पहुँच रहा है जो की फ़ोटो में आप देख सकते है यह समस्या एक बड़ी बीमारी को आमंत्रण कर रही है। मण्डी के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस गंदे पानी की दूषित सप्लाई को दूर किया जाए।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button