हरियाणा

नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस का नया खुलासा

New revelation by police in Nafe Singh Rathi murder case

सत्य खबर, झज्जर । झज्जर इंडियन नेशनल लोकदल में हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्याकांड में पुलिस ने चिन्हित तीन आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. बीते 25 फरवरी को झज्जर के बहादुरगढ़ में नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपियों की पहचान आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वारदात के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. नफे सिंह राठी के दो बेटों को बीते गुरुवार को कथित तौर पर एक अज्ञात नंबर से 18 बार धमकी भरी कॉल आई. उनसे हत्या के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा गया है. यह जानकारी मृतक नेता के भतीजे कपूर सिंह राठी ने दी थी.

उन्होंने बताया कि उनके चाचा के बड़े बेटे भूपिंदर और छोटे बेटे जतिंदर को अज्ञात नंबर से 18 धमकी भरे कॉल आए हैं. बता दें कि नफे सिंह राठी 25 फरवरी को अपनी फॉर्चूनर कार में थे, जैसे ही उनकी गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची तो आई-10 कार में सवार हमलावरों ने पूर्व विधायक पर गोलियां बरसा दीं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की थी.

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

हमले में नफे सिंह के अलावा उनके सुरक्षाकर्मियों जय किशन की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. नफे सिंह हत्याकांड में दर्ज की गई एफआईआर में पू्र्व विधायक नरेश कौशिक सहित 10 लोगों का नाम लिखा गया है. इसमें तीन आरोपियोंके नाम बाद में जोड़ा गया है.

Back to top button