हरियाणा

अब झाडू के साथ मंदिरों में फोटो खिंचवाने पहुंच रहे कुछ नेता : पंकज डावर 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

अपने को हिन्दू और हिन्दुत्व का मसीहा बनाने के लिए अब भाजपा के नेता मंदिरों के नाम पर राजनीति चमकाने में जुटे हैं। अयोध्या का राम मंदिर के बहाने अब भाजपा के नेता सभी मंदिरों में सफाई के नाम पर फोटो खिचवा रहे हैं, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

उन्होंने मंदिरों में जाकर सफाई करते हुई की फोटों खिचवाने वाले नेताओं से सवाल किया कि क्या मंदिर में सफाई कर भी दी है तो फोटो खिचवाना जरुरी है। क्या एक दिन मंदिर में सफाई करने व फोटो खिचवाने से मंदिरों की सफाई रोजना हो जाएगी या फिर जिन मंदिरों में नेता पहुंचकर सफाई करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं उन मंदिरों में सफाई नहीं थी या सफाई होती नहीं है। पंकज डावर ने कहा कि यह भगवान के नाम पर जिस तरह का ढोंग करके भाजपा के नेता राजनीति चमकाना चाहते हैं और किस तरह का महजबी माहौल बना रहे है, जनता सब देख रही और समझ रही है। पंकज डावर ने कहा कि हम भी सनतनी हिन्दू हैं। लेकिन हमारे पूर्वजों ने हमे एक ही शिक्षा दी है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना, हिन्दी हैं, हम वतन हैं हिन्दोस्ता हमारा।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button