ताजा समाचार

नवीन बाबू के राज में सिर्फ ‘बाबूशाही’ चल रही है… ओडिशा में Amit Shah का BJD पर बड़ा हमला

ओडिशा के संबलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने BJD और नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोला. Amit Shah ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यहां के गरीबों के हित के लिए चावल भेजती है, लेकिन यहां की नवीन पटनायक सरकार अपनी फोटो लगी बोरियां लगाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि नवीन बाबू की सरकार थैले की सरकार है. इस दौरान Amit Shah ने तेंदू पत्ता और बीड़ी श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार की भी बात कही और उनकी हालत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

नवीन बाबू के राज में सिर्फ 'बाबूशाही' चल रही है... ओडिशा में Amit Shah का BJD पर बड़ा हमला

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

केंद्रीय मंत्री Amit Shah ने भी महाप्रभु के रत्न भंडार की चाबियां गायब होने का मुद्दा उठाया और नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां नकली चाबियां बनाई जाती थीं. कोई नहीं बताता कि रत्न भंडार कितनी बार खोला गया? रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट को छुपाया गया है. इसके साथ ही Amit Shah ने यह भी दावा किया कि राज्य में बीजेपी सरकार आते ही रत्न भंडार के एक-एक पैसे का हिसाब जनता के सामने रखा जाएगा.

ओडिशा में पलायन रोकना जरूरी है

Amit Shah ने कहा कि हम ऐसा ओडिशा बनाना चाहते हैं जहां किसी भी युवा को अपना परिवार छोड़कर दूसरे राज्य में मजदूरी करने न जाना पड़े. उन्हें अपने राज्य में ही काम मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हमेशा उड़िया भाषा और संस्कृति का गौरव बढ़ाने का काम किया है. हमारे ओडिशा के एक गरीब और आदिवासी परिवार की बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाकर मोदी जी ने पूरे ओडिशा को सम्मान देने का काम किया है।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

देश को सुरक्षित करने के लिए चुनाव – Amit

संबलपुर में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री Amit Shah ने कहा कि यह देश को सुरक्षित करने का चुनाव है. यह देश की संस्कृति को सुरक्षित करने का चुनाव है. उन्होंने दावा किया कि देशभर में चुनाव के 5 चरण पूरे हो चुके हैं और इन पांच चरणों में मोदी जी 310 के पार पहुंच गए हैं, अब छठे और सातवें चरण में मोदी जी को 400 के पार जाना है.

Back to top button