हरियाणा

हमारे खिलाडिय़ों ने विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन किया है : सरपंच सुंदर लाल यादव

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरु द्रोणाचार्य स्पोट्र्स फाउंडेशन (जीडीएसएफ) सेक्टर-82 में सोसायटीज एमेच्योर फुटबॉल कप सीजन-6 आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी किसान मोर्चा के संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव, फिल्बी रियल एस्टेट के एमडी एवं बीजेपी एनआरआई सेल के सह-संयोजक संजय यादव ने शिरकत की। स्पॉन्सर मेदांता मेडिसिटी की ओर से डा. दिनेश यादव विशिष्ट अतिथि रहे। खिलाड़ी मनीषा को बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का खिताब दिया गया।

इस प्रतियोगिता के अंडर-10 एवं अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। अंडर-10 आयु वर्ग में टीम जी-21 और अंडर-14 में टीम डीएलएफ अल्टिमा में ट्रॉफी जीती। टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार ऋषभ यादव ने सबसे ज्यादा गोल दागकर बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता। बीजेपी किसान मोर्चा के संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि चाहे खेल का मैदान हो या जंग का मैदान हो, हमारे युवाओं, जांबाज सैनिकों ने हमेशा डटकर मुकाबला किया है। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। उनके मन में किसी तरह का द्वेष नहीं होना चाहिए। सरपंच सुंदर लाल ने कहा कि हमारे देश के खिलाडिय़ों ने सदा देश का नाम विदेशी धरती पर रोशन किया है। खिलाडिय़ों को उचित अवसर सरकार देती आ रही है। करोड़ों के इनामों की बारिश खिलाडिय़ों पर की गई है। इसलिए खिलाड़ी हर खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करे।

फिल्बी रियल एस्टेट के एमडी एवं बीजेपी एनआरआई सेल के सह-संयोजक संजय यादव ने बच्चों को फिजिकल और मेंटल हेल्थ के बारे में जागरुक किया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही बच्चों को किसी न किसी खेल में रुचि रखनी चाहिए। बड़े होकर इन खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि हर बच्चा किसी न किसी खेल में रुचि लेकर उस खेल को अपनाए। यह प्रमाणिक है कि खेलों के माध्यम से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इन टीमों में दो लड़कियां भी शामिल रही।
संजय यादव ने कहा कि नए गुरुग्राम को बसाने के लिए सरकार की नीतियों और बिल्डर्स का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। कंक्रीट के शहर में खेलों में जान फूंकने का काम गुरु द्रोणाचार्य स्पोट्र्स फाउंडेशन ने किया है। इसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष ललित का बहुत बड़ा योगदान है। वहीं दिनेश यादव ने कहा कि गुरुग्राम देश ही नहीं दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता शहर है। यहां बच्चों, युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम गुरु द्रोणाचार्य स्पोट्र्स फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। यह कार्य काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि खेलों में अभिभावक भी बच्चों को आगे बढ़ाने की सोच के साथ उनमें खेल के प्रति रुचि पैदा करें।

Back to top button