Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने साफ कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार उन परिवारों के साथ खड़ी है जिन्होंने अपने अपनों को खोया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि इन बहादुर आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और कहा कि इस घिनौने हमले को अंजाम देने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कि कोई दूसरा इस तरह की साजिश करने से पहले सौ बार सोचे।
पर्यटकों पर हमला इंसानियत पर हमला है
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पर्यटकों पर हुआ यह हमला केवल कायरता नहीं बल्कि इंसानियत पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि देशभर से लोग जब कश्मीर की वादियों में सुकून और प्रकृति का आनंद लेने जाते हैं तो ऐसे हमले उन्हें झकझोर कर रख देते हैं। उन्होंने दुख जताया कि निर्दोष नागरिकों को इस तरह निशाना बनाना आतंकियों की नीच मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि शोक में डूबे परिवारों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की पूरी मदद मिलेगी। उन्होंने दोहराया कि जो लोग इस जघन्य अपराध के पीछे हैं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
#WATCH | Gurugram | Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini says, "For some reason, the GMDA (Gurugram Metropolitan Development Authority) was not paid much attention after its formation. However, the Gurgaon Industrial Association officials and the government are working… https://t.co/4mvsQChRFb pic.twitter.com/ITf2avgAY4
— ANI (@ANI) April 23, 2025
शहीदों के पार्थिव शरीर श्रीनगर लाए गए
मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिन लोगों की जान गई उनके शव बुधवार तड़के श्रीनगर लाए गए। अधिकारियों के मुताबिक कुल 26 शवों को सबसे पहले श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लाया गया और फिर उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम ले जाया गया। वहां पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने इन बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। कश्मीर घाटी में इस मौके पर भारी शोक का माहौल देखने को मिला। हर कोई सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और यह मांग कर रहा है कि आतंक के खिलाफ अब निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए।
गृह मंत्री अमित शाह ने की पुष्पांजलि अर्पित
गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार रात को ही श्रीनगर पहुंच गए थे और बुधवार को उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में इन शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ताबूतों पर फूल चढ़ाकर अपना सम्मान व्यक्त किया। यह हमला कश्मीर के पहलगाम के बाइसरन इलाके में हुआ जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है। मंगलवार दोपहर इस शांत पर्यटक स्थल को आतंकियों ने खून से रंग दिया और 26 निर्दोष नागरिकों की जान ले ली। इसे कश्मीर में पिछले कई सालों में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। पूरे देश में इस घटना को लेकर गुस्सा है और लोग एक स्वर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग कर रहे हैं।