पाकिस्तान ने ईरान में की जवाबी कार्रवाई, आतंकी ठिकानों को तबाह करने का दावा
ईरान द्वारा पाकिस्तान में किए गए हवाई हमले के बाद अब पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की है. पाकिस्तानी वायुसेना ने पूर्वी ईरान के सरवान शहर के पास, पाकिस्तान की सीमा से लगे सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में हवाई हमले किए हैं. खबर है कि ईरान में करीब 20 मील अंदर बलूच आतंकी समूह पर कई हवाई हमले किए गए हैं. हालांकि, इस हवाई हमले को लेकर ईरान या पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, पाकिस्तान ने पहले ही एयर स्ट्राइक का जवाब देने की धमकी दी थी.
पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकी ठिकानों को पाकिस्तानी सेना ने निशाना बनाया है. पाकिस्तान दावा करता रहा है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) जैसे बलूच अलगाववादी आतंकवादी समूह ईरान में सक्रिय हैं। इन चरमपंथी समूहों द्वारा पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
ईरान में हवाई हमले का दावा
पाकिस्तानी वेबसाइट पाकिस्तान डेली के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से ईरान पर जवाबी हमला किया गया है. खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान सेना ने ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी और बलूच लिबरेशन फ्रंट के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.
इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना का एक कथित फुटेज भी जारी किया गया है. वहां एक बड़ा सा गड्ढा नजर आ रहा है. इस वीडियो में कई लोग मौके पर मशालें लेकर खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस संबंध में दोनों देशों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
ईरान के हमले से पाकिस्तान नाराज
दरअसल, ईरान की ओर से पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुन्नी आतंकी समूह जैश-अल-अदल के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए थे. ईरान की सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बेहद नाराज है. ईरान की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच सभी उच्च स्तरीय यात्राओं को निलंबित कर दिया था.
इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए ईरान से अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया. ईरान के हवाई हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने ईरान पर हमले की धमकी भी दी थी. पाकिस्तान ने ईरानी सेना की कार्रवाई को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया था.
पाकिस्तान का दावा है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट के आतंकी ईरान में रहकर पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. पाकिस्तान का आरोप है कि ईरान हमेशा से इन संगठनों को पनाह देकर उनकी मदद करता रहा है. दूसरी ओर, ईरान ने हमेशा इन रिपोर्टों का खंडन किया है।
दुनिया के सामने बेनकाब हुई पाकिस्तान की पोल!
ईरान ने जिस संगठन जैश अल-अदल नमक के ठिकानों पर हमला किया था, उसके आतंकी लंबे समय से ईरान में रह रहे थे. हालांकि, ईरान की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद आतंकियों की पनाहगाह बन चुका पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. ईरान की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान का आतंकी चेहरा एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है.
भारत भी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान पर आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप लगाता रहा है. भारत के इन आरोपों पर अब इस्लामिक देशों को भी मुहर लगने लगी है. ईरान की ओर से की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को लेकर भारत का दावा पहले से भी ज्यादा पुख्ता हो गया है. भारत और ईरान के अलावा अफगानिस्तान की मौजूदा तालिबान सरकार भी पाकिस्तान में छिपे आतंकियों का मुद्दा उठाती रही है.