अभिभावक और शिक्षक बच्चों को दें अच्छे संस्कार – शिल्पी भारद्वाज
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – किड्जी स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन एक पैलेस में किया गया। जिसका शुभारंभ किड्जी स्कूल के निदेशक पुनीत भारद्वाज ने किया। प्रिंसीपल शिल्पी कश्यप ने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सास्कृतिक उत्सव एवं रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें बच्चों ने रंग-बिंरगी वेशभूषा में हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बच्चों ने पंजाबी एवं हरियाणावी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को चार चांद लगा दिए। उन्होंने गायत्री-मंत्र व महामृत्यु मंत्र का भी उच्चारण किया। इसके अलावा बच्चों ने बेहतर स्वास्थय की कामना करते हुए फास्ट फूड से दूर रहने का संदेश दिया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक उत्सव की धूम से पूरा पंडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल शिल्पी कश्यप ने कहा कि नन्हें-मुन्हें बच्चों में अनेक प्रकार की प्रतिभाएं छिपी होती हैं। सिर्फ जरूरत है तो उन्हें निखारने की।
सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन से बच्चों में प्रतिभा निखरती है और उन्हें आगे बढऩे का मौका मिलता है। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान निदेशक पुनीत भारद्वाज, प्रधानाचार्य शिल्पी भारद्वाज व उप-प्रधानाचार्य नीतू शर्मा समेत कई स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।