हरियाणा

पैक्स मेनेजर पर सदस्यता चुनाव की सूचना नही देने के आरोप

सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – 31 मार्च को पैक्स सदस्यता चुनाव करवाए जाने है। जिसके लिए नामांकन करने की आज अंतिम तारीख है। दी बरास पैक्स लिमिटेड में विभिन्न आठ गांवों के 10 सदस्यों का मतदान द्वारा चुनाव किया जाऐगा। लेकिन ब्रास के ग्रामीणों का आरोप है कि पैक्स के मेनेजर ने चुनाव में नामांकन को लेकर किसी भी गांव में मुनादी व अन्य स्रोत से लोगों को अभीतक इसकी सूचना नही दी। उन्होंने पैक्स कार्यालय में भी नामांकन से संबधित कोई नोटिस तक नही लगाया।

READ THIS:- महेन्द्रगढ-भिवानी लोकसभा से श्रुति चौधरी हो सकती है कॉंग्रेस प्रत्यासी उम्मीदवार

जिससे चुनाव लडने के ईच्छुक लोग नामांकन से वंचित रह जाऐगें। आरोप है उन्होंने गोपनीय तौर पर महज अपने चहेतों को सूचित किया गया ताकिे कोई दूसरा आवेदन नही कर सके। इतना ही नही, जब ग्रामीण चुनाव संबधित जानकारी लेने सोमवार सुबह पैक्स पहुंचे, तो उन्हें पैक्स में मेनेजर नही मिले। संपर्क करने पर काल रिसिव नही की गई। ग्राम सरपंच कर्मसिंह, भोजपाल सिंह, डिंपल राणा, सुदेश राणा, पूर्व सरपंच कपूर सिंह, गुलाब सिंह कंबोज, मोकम राणा, विक्रम व चमनलाल सहित अन्य का कहना था कि उनके द्वारा वोटरलिस्ट मांगने परे मेनेजर के अभाव में उन्हें वोटर लिस्ट नही दी गई।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

READ THIS:- लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की पांचवी लिस्ट जारी, प्रणब मुखर्जी के बेटे का नाम शामिल।

कई घंटे बीतने के बाद उन्हें लिस्ट मुहैया करवाई गई। वहीं उन्होंने मेनेजर पर बरास गांव की पैक्स के चुनाव बस्तली गांव में करवाए जाने पर ऐतराज जताया। उनका कहना था कि जिस गांव में पैक्स है, चुनाव भी उसी गांव होने चाहिए। इस संबंध में पैक्स मेनेजर ईशम सिंह का कहना था किे बस्तली पैक्स के अधीन आने वाले सभी गांवों के बीच में पड़ता है। ताकि मतदान के लिऐ किसी को अधिक दूर नही जाना पड़े। वहीं लोगों को सूचित करने की बात पर उन्होंने कहा कि बीते दिनों न्यूज पेपर में चुनाव एवं नामांकन से संबधित समाचार छपा था। सोमवार को उच्चधिकारियों ने उन्हें सीधे करनाल बुला लिया था। जिस कारण वह पैक्स में मौजूद नही मिला।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button