प्रदेश के लोग बिजली समस्या और महंगे बिजली बिलों से परेशान : डॉ. अशोक तंवर
सत्य खबर बरवाला/हिसार, 20 दिसंबर People of the state are troubled by electricity problems and expensive electricity bills: Dr. Ashok Tanwar
आम आदमी पार्टी की 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा के छठवें दिन आप चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि इस बदलाव यात्रा के पहले दिन हमने करीब 70 किलोमीटर, दूसरे दिन करीब 110 किलोमीटर और तीसरे दिन 125 किलोमीटर, चौथे दिन 100 किलोमीटर, पांचवें दिन करीब 70 किलोमीटर दूरी तय की और छठवें दिन 100 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की जाएगी। बदलाव यात्रा अभी तक सिरसा, ऐलनाबाद, रानियां, डबवाली, कालांवाली, रतिया, टोहाना, फतेहाबाद, नरवाना, उकलाना और बरवाला सहित 11 विधानसभा क्षेत्र कवर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि छठवें दिन आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा बरवाला से आदमपुर विधानसभा क्षेत्र और नलवा होते हुए हिसार शहर में प्रवेश करेगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा को लेकर प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह है। 11 विधानसभा क्षेत्रों के रास्ते में पड़ने वाले सभी गांव और शहरों में लोगों का भरपूर जनसमर्थन मिला। यात्रा के दौरान लोगों से जनसंवाद कर उनकी मुख्य समस्याएं और सुझाव जानने का भी मौका मिल रहा है। आम आदमी पार्टी यात्रा के दौरान मिलने वाले सुझावों के आधार पर घोषणा पत्र तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नगर निकाय चुनाव करवाने से डर रही है। पिछले दो सालों से अधिक समय से प्रदेश में कई नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव लंबित पड़े हैं। गठबंधन सरकार को पता है कि उनकी निकाय चुनाव में हार तय है, इसलिए चुनाव करवाने से डर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में जमकर भ्रष्टाचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने युवाओं का रोजगार छीना है। जिससे वे नशे की गर्त में पहुंचे हैं और यदि बेरोजगार युवा सब्जी की रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन करना चाहते हैं, तो वहीं प्रदेश की गठबंधन सरकार ने मार्केट फीस में बढ़ोतरी कर दी। जिससे आढ़ती अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 9 सालों में प्रदेश की जो दुर्दशा हुई है उसकी जिम्मेदार गठबंधन सरकार है। प्रदेश की गठबंधन सरकार में न सांसदों की सुनवाई हो रही और न विधायकों की। जिस सरकार में सांसद, विधायक और चुने हुए जन प्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होती तो ऐसे में आम जन की सुनवाई कैसे होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा की जन संकल्प यात्रा एक ढकोसला है। सीएम खट्टर को अब प्रदेश से सत्ता जाती दिख रही तो यात्रा साढ़े 9 वर्ष बाद उनको यात्रा की याद आई। आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा से घबराकर भाजपा सरकार ने जन संकल्प यात्रा शुरू की है। लेकिन जन संकल्प यात्रा से कुछ निकलने वाला नहीं है, प्रदेश के लोगों ने संकल्प कर लिया है कि गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जन संकल्प यात्रा में लोगों की कम रुचि होने के बाद स्कूली बच्चों और सरकारी अधिकारियों को जबरदस्ती यात्रा में ले जाया जा रहा। ये भाजपा की जन संकल्प यात्रा नहीं जबरदस्ती यात्रा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग बिजली समस्या और महंगे बिजली बिलों से परेशान हैं। महंगी बिजली और एफएसए चार्ज जोड़ने के बाद समार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर से भी लोगों के बिजली बिलों में भी कई गुना बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर सिक्योरिटी चार्ज भी थोप दिए हैं। जबकि बिजली उपभोक्ता पहले ही एफएसए चार्ज जोड़ने के बाद ज्यादा बिजली बिल की मार झेल रहा है। बिजली बिल ज्यादा आने से लोगों का बजट गड़बड़ा गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिजली बिल न भरने की सूरत में प्रदेश सरकार द्वारा बिजली अधिकारियों की कई कई टीमें लगाकर बिजली कनेक्शन काटने का काम किया जा रहा है। जबकि आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली में फ्री और 24 घंटे बिजली दे रही। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर निशुल्क और 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की हालत खस्ता है। प्रदेश के अस्पतालों में न डॉक्टर, न दवाइयां और मशीनें हैं। प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था ने प्रदेश सरकार के आयुष्मान कार्ड की हवा निकली दी है। जबकि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। अब वक्त दूर नहीं, जब पंजाब के रास्ते हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। पंजाब के साथ लगते हरियाणा के इलाकों में आम आदमी पार्टी को भरपूर फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी और भगवंत मान सरकार ने 42000 नौकरियां योग्यता, मेरिट और बिना किसी सिफारिश के दी है। आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली के विकास का यही मॉडल हरियाणा में भी लागू करेगी। दिल्ली और पंजाब में महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त है, जबकि भाजपा सरकार के राज में हरियाणा में महिलाओं के लिए ऐसी कोई योजना नहीं है। सीएम खट्टर पंजाब और दिल्ली सरकार की आम आदमी पार्टी की योजनाओं की नकल तो करतें है लेकिन उनकी योजनाएं सिरे नहीं चढ़ती। योजनाओं को बनाना और योजनाओं को लागू करके सिरे चढ़ाने का जादू सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही जानते हैं।
Also Read: हरियाणवी फोक स्टार गजेंद्र फौगाट करेंगे लाइव शो, लोक गायक महाबीर गुड्डू फौगाट भी रहेंगे मौजूद।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर की तरह प्रदेश में सीएम विंडो और सीएम अनाउंसमेंट का बुरा हाल है। इस सरकार में न खुद सीएम की सुनवाई है और न ही सीएम विंडो पर प्रदेशवासियों की। प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री की सभी घोषणाएं ठंडे बस्ते में पड़ी हैं। इसके अलावा भाजपा सरकार के राज में हरियाणा में यूपी से भी ढाई गुना ज्यादा आपराधिक घटनाएं हो रही है और हरियाणा देश का दूसरा सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है। आम आदमी पार्टी कानून व्यवस्था से लेकर आम जन की लड़ाई मजबूती से लड़ना चाहती है, इसलिए बदलाव यात्रा की जरुरत है। आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पूरे हरियाणा में 90 की 90 विधानसभाओं में जा रही है। आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा से प्रदेश की राजनैतिक व्यवस्था में बदलाव आएगा। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर 2024 में हरियाणा में भी झाड़ू का जादू चलेगा।